केकेआर में चुने जाने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्‍ने को केकेआर ने खरीदा
श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्‍ने को केकेआर ने खरीदा

श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket team) ऑल राउंडर चमिका करुणारत्‍ने (Chamika Karunaratane) ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) द्वारा खरीदे जाने के फ्रेंचाइजी का आभार प्रकट किया है।

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन केकेआर ने चमिका को 50 लाख रुपए में खरीदा। केकेआर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें चमिका ने कहा, 'जल्‍द ही कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्‍सा बनूंगा। मैं मालिकों और प्रबंधन को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने मुझ पर विश्‍वास किया और यह मौका दिया। केकेआर की शानदार विरासत है। आईपीएल सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो बार जीता। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं- कोरबो, लोरबो, जीतबो रे। 'गैलेक्सी ऑफ़ नाइट्स से जुड़ने के लिए बहुत उत्‍साहित हूं।'

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का आयोजन बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में हुआ। 12 और 13 फरवरी को आयोजित नीलामी में इशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़‍ियों में से एक बने।

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस को मोटी रकम पर खरीदा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बहुत ही अच्‍छे अंदाज में खिलाड़‍ियों को खरीदा और अपना मजबूत स्‍क्‍वाड तैयार किया है। फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए पर्स की चिंता नहीं की और उन्‍हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा। उम्‍मीद की जा रही है कि केकेआर की कप्‍तानी की खोज श्रेयस अय्यर के रूप में पूरी हुई। ऐसा इसलिए क्‍योंकि फ्रेंचाइजी ने दिनेश कार्तिक या इयोन मोर्गन को नहीं खरीदा।

वहीं केकेआर ने तेज गेंदबाज और ऑस्‍ट्रेलिया के टेस्‍ट कप्‍तान पैट कमिंस को खरीदने में भी कोई कमी नहीं रखी। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी ने 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा। यहीं नहीं, केकेआर ने अपना खजाना युवा ऑलराउडंर नितिश राणा पर भी लुटाया और उन्‍हें 8 करोड़ रुपए में खरीदा।

केकेआर ने युवा ऑलराउंडर शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा। केकेआर इस साल तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को पहले ही रिटेन कर लिया था।

Quick Links

Edited by Vivek Goel