'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने केविन पीटरसन का बुरी तरह उड़ाया मज़ाक

क्रिस गेल ने उड़ाया केविन पीटरसन का मजाक
क्रिस गेल ने उड़ाया केविन पीटरसन का मजाक

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने ट्विटर पर केविन पीटरसन की फोटो पर मजेदार जवाब दिया है, जिसे जानने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन ने मालदीव्‍स की अपनी एक फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट की और क्रिस गेल ने तुरंत ही कमेंट करके इंग्लिश क्रिकेटर के शरीर का मजाक बनाया।

क्रिस गेल और केविन पीटरसन के बीच मस्‍तीभरे कमेंट्स फैंस को बहुत पसंद आए। केविन पीटरसन ने शनिवार को मालदीव्‍स से अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्‍ट की। जिम से लौटने के बाद 40 साल के केविन पीटरसन ने कैमरा के सामने थंब्‍स अप का इशारा किया और धूप में अपने समय का आनंद उठाया। कई फैंस को इंग्लिशमैन की फोटो बहुत पसंद आई और संन्‍यास ले चुके क्रिकेटर की बॉडी की काफी तारीफ भी की।

हालांकि, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने अपने मजेदार कमेंट्स से फैंस को चौंका दिया। ट्वीट का जवाब देते हुए क्रिस गेल ने मजाक में दावा किया कि पीटरसन धूप में अपनी तोंद पिघला रहे हैं ताकि उनके शरीर की बनावट अच्‍छी हो।

गेल ने साथ ही घोषणा की है कि केवन पीटरसन के एब्‍स निजी तौर पर देखने में बेहद खराब नजर आते हैं। केविन पीटरसन ने अपनी फोटो के साथ द रेड लिस्‍ट लिखा, जिसका इंग्‍लैंड से संबंध था। दरअसल, इसका मतलब यह है कि इंग्‍लैंड लौटने वाले किसी भी

सदस्‍य को पहले मालदीव्‍स में पृथकवास में रहना होगा, जिसके बाद उन्‍हें इंग्‍लैंड की धरती पर एंट्री मिलेगी। क्रिस गेल ने जवाब दिया, 'लोगों मुझ पर विश्‍वास करो। इसने अपनी तोंद छुपाई है। व्‍यक्तिगत रूप से देखने पर ये और भी खराब दिखती है। आप रेड लिस्‍ट में हैं केविन पीटरसन। ये मुझसे भी कम उम्र का है।'

केविन पीटरसन चाहते हैं कि यूके में हो आईपीएल 2021

केविन पीटरसन इस समय इंग्‍लैंड में इयोन मोर्गन और अन्‍य कई लोगों के साथ मालदीव्‍स में हैं। पूर्व क्रिकेटर आईपीएल 2021 में कमेंट्री कर रहे थे। आईपीएल 2021 स्‍थगित होने के बाद पीटरसन को यहां से जाना पड़ा। हाल ही में पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने सलाह दी थी कि यूके में शेष आईपीएल को पूरा कराया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए पीटरसन ने सितंबर महीने को सबसे सही करार दिया था।

आईपीएल 2021 के मुकाबलों की मेजबानी के स्‍थान का नाम बताने के बाद पीटरसन ने कहा था कि अगर यूके में शेष आईपीएल आयोजित होता है तो स्‍टेडियम में दर्शक भी आ सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now