क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद का इंटरव्‍यू हुआ वायरल, आईसीसी के लिए मजे

क्रिस गेल
क्रिस गेल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मैच विजयी पारी खेलने वाले वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह इस बात पर विश्‍वास करते हैं कि तकनीकी रूप से वह क्रिकेट के बॉस हैं न कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)। क्रिस गेल का मैच के बाद इंटरव्‍यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो कि सेंट लूसिया पर उनके छक्‍के के समान मजेदार रहा।

अपने आप को यूनिवर्स बॉस कहने वाले क्रिस गेल ने अर्धशतक जमाने के बाद अपने बल्‍ले का इशारा किया। 2016 के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच में उनका यह पहला अर्धशतक रहा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 33 गेंदों में पचासा पूरा किया।

जहां गेल का इशारा विश्‍व में क्रिकेट फैंस के लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार उनके बल्‍ले पर लगे स्टिकर में यूनिवर्स शब्‍द नहीं था।

जब इस बारे में इंटरव्‍यू में पूछा गया तो गेल ने कहा कि आईसीसी नहीं चाहता कि वह अपने बल्‍ले के पीछे यूनिवर्स बॉस का इंतजार करें। गेल ने मुस्‍कुराते हुए कहा, 'बल्‍ले पर सिर्फ बॉस लिखा है। आपको पता है कि यह यूनिवर्स बॉस है, लेकिन आईसीसी नहीं चाहता कि मैं अपने बल्‍ले पर यूनिवर्स बॉस का स्टिकर लगाऊं, तो मैंने इसे छोटा करके द बॉस कर दिया है। मैं तो बॉस हूं।'

जब यह पूछा गया कि क्‍या आईसीसी का यूनिवर्स बॉस पर कॉपीराइट है तो गेल ने इस पर और मजेदार जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, 'हां हां मुझे इस पर कॉपीराइट करना पड़ेगा।'

फिर रिपोर्टर ने कहा, 'आईसीसी तकनीकी रूप से क्रिकेट का बॉस है न सही बात?' इस पर गेल ने जवाब दिया, 'नहीं, नहीं, आईसीसी नहीं। मैं तकनीकी रूप से बॉस हूं।'

मुझे खेलते हुए देखने का आनंद उठाएं: क्रिस गेल

वेस्‍टइंडीज के लिए पिछले कुछ समय में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे गेल ने कहा कि लोगों को उनके नंबर्स की चिंता करने के बजाय उन्‍हें खेलते हुए देखने का आनंद उठाना चाहिए।

गेल ने कहा, 'नंबर्स को मत ध्‍यान रखिए। आपको यह देखकर खुश होना चाहिए कि क्रिस गेल अब भी मैदान पर है। उम्‍मीद है कि क्रिस गेल बहुत लंबे समय तक खेलता रहे। उन पलों का आनंद उठाइए। यूनिवर्स बॉस की इज्‍जत करें और उसे क्रिकेटर खेलकर आनंद उठाने दें।'

क्रिस गेल ने 38 गेंदों में चार चौके और सात छक्‍के की मदद से 67 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से वेस्‍टइंडीज ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी।

41 साल के क्रिस गेल ने इस दौरान 14,000 टी20 रन का आंकड़ा पार किया। उन्‍होंने एडम जंपा द्वारा किए पारी के 11वें ओवर में लगातार तीन छक्‍के जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

गेल ने कहा कि उनका पूरा ध्‍यान इस साल होने वाले टी20 विश्‍व कप पर लगा है जबकि वह जल्‍द ही 42 साल के हो जाएंगे। इस साल टी20 विश्‍व कप अक्‍टूबर में यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel