30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में पांच भारतीय और चार पाकिस्तानी खिलाड़ी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) , गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), संजय मांजरेकर, इरफान पठान (Irfan Pathan) और दीप दासगुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनिस, रमीज राजा और बाजिद खान पाकिस्तान की ओर से होंगे।
इनके अलावा अतहर अली खान और रसेल अर्नोल्ड क्रमशः बांग्लादेश और श्रीलंका से एकमात्र कमेंट्री की आवाज में मौजूद होंगे। इस कमेंट्री पैनल में अफगानिस्तान और नेपाल से कोई कमेंटेटर नहीं हैं लेकिन न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस एक न्यूट्रल कंमेंटेटर के रूप में उपलब्ध रहेंगे।
एशिया कप का कमेंट्री पैनल
एशिया कप 2023 का यह कमेंट्री पैनल लगभग एशिया कप 2022 के पैनल जैसा ही है। इसमें सिर्फ रमीज राजा और बाजिद खान के रूप में दो अतिरिक्त पाकिस्तानी कंमेंटेटर जुड़ गए हैं।
एशिया कप 2023 का शेड्यूल हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा जिसमें चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें दो समूह होंगे, प्रत्येक समूह से शीर्ष दो खिलाड़ी सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे।
30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान - भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले - भारतीय समयनुसार दोपहर 1:00 बजे
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत, पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले - भारतीय समयनुसार दोपहर 1:00 बजे
3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर - भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे
4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले - भारतीय समयनुसार दोपहर 1:00 बजे
5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर - भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे
6 सितंबर - ए1 बनाम बी2, सुपर-4 पहला मैच, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर - भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे
9 सितंबर - बी1 बनाम बी2, सुपर-4 दूसरा मैच, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो - भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे
10 सितंबर - ए1 बनाम ए2, सुपर-4 तीसरा मैच, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो - भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1, सुपर फ़ोर्स चौथा मैच, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो - भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे
14 सितंबर - ए1 बनाम बी1, सुपर-4 5वां मैच, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो - भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे
15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, सुपर-4 छठा मैच, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो - भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे
17 सितंबर - TBC बनाम TBC, एशिया कप 2023 फाइनल, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो - भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे