बिग बैश लीग (Big Bash League) के 13वें संस्करण की शुरुआत 7 दिसंबर को होगी और फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरा मौका होगा जब बीबीएल का फाइनल सप्ताह के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का उस समय काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। वेस्टइंडीज को 25-29 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे/नाइट टेस्ट खेलना है और यही वजह है कि बोर्ड को बीबीएल फाइनल के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल पा रहा है।
वहीं, आगामी बीबीएल में मैचों की संख्या में कटौती की गई है। इस बार लीग चरण में केवल 40 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल खेला जाएगा। बीबीएल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक एलिस्टर डॉबसन ने कहा, 'बीबीएल सीजन का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रम को देखते हुए रखा गया है। फाइनल मुकाबला भी स्कूली छुट्टी के बीच ही खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत में फैंस से जुड़ने और कुछ नई पहल करने का मौका भी होगा, जिसकी कुछ समय में घोषणा की जाएगी।'
इसके अलावा महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। महिला क्रिकेटर्स के लिए अच्छी बात यह है कि मैचों की संख्या में कटौती नहीं हुई है। महिला बीबीएल के कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने के अंत में हो सकती है। इस बार अगले राउंड में चार टीमें क्वालीफाई कर पाएंगे। पिछले सीजन में पांच टीमें क्वालीफाई करती थीं।
महिला बिग बैश लीग के लिए आगामी सीजन खास रहने वाला है। इस बार ड्राफ्ट का उद्घाटन होगा। दुनियाभर के 330 खिलाड़ियों ने पिछले साल बीबीएल में अपना नाम दर्ज कराया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को महिला बिग बैश लीग के लिए भी इसी तरह के आंकड़ें की उम्मीद है।
डॉबसन ने कहा, 'हमने पिछले साल देखा कि बीबीएल विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट ने काफी उत्साह बनाया और ग्लोबल टी20 मार्केट में दिलचस्पी बढ़ाई। हमारा ध्यान इस साल भी इस आगे बढ़ाने पर है।'