मोहम्मद हफीज के कैनबरा पिच की आलोचना पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने दिया जवाब

England & Pakistan Nets Session
पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर हैं मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां टीम को 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जमकर तैयारियां की है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला भी खेला था। हालांकि प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ कैनबरा में मिली पिच पर पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने निराशा जताई थी और कहा था कि यह पाकिस्तान की मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली सबसे धीमी पिच है। अब हफीज के इस बयान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने जवाब दिया है।

Ad

मीडिया को संबोधित करते हुए हॉकले ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री- 11 के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के परिस्थितियों का अनुभव हासिल करने का एक शानदार अवसर रहा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच के अंतिम दिन से पहले रात भर मौसम खराब रहा जिसके कारण खेल पूरा नहीं हो सका।’

हॉकले ने आगे कहा कि ‘हम आगामी पाकिस्तान सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। पाकिस्तान में अपने आखिरी मुकाबले के दौरान इन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा देखना शानदार था। जब पिछले साल पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी तो पाकिस्तान के फैंस ने शानदार सपोर्ट दिखाया था। हमें उम्मीद है कि बेनॉड-कादिर ट्रॉफी के दौरान भी पाकिस्तानी फैंस टीम का जबरदस्त समर्थन करेंगे और पूरी संख्या में पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में पहुंचेंगे।’

आपको बता दें कि हॉकले के बयान से पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने कैनबरा की पिच की आलोचना करते हुए कहा था कि ‘टीम के रूप में हम अपनी तैयारियों से काफी खुश थे क्योंकि हमने ज्यादातर चीजें पूरी कर रखी थी। हर कोई यह जानता है कि जैसी पिच हमें चाहिए थी वैसी नहीं मिली। ऐसे में इस बात को बार-बार दोहराना और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने उठाना वाजिब नहीं है। निराशा बहुत ज्‍यादा थी क्‍योंकि हमने इस तरह की सुविधाओं की उम्‍मीद नहीं की थी।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications