भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज फख़र जमान (Fakhar Zaman) की दिल खोलकर तारीफ की है। आकाश ने कहा कि न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) 401 रन बनाने के बाद भी हार गई क्योंकि नियम के अनुसार पाकिस्तान (PAK vs NZ) को जितने ओवर खेलने को मिले, उसमें उन्होंने अच्छा खेला और मैच जीत गए।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर फख़र की पारी और मैच में पाकिस्तान टीम का विश्लेषण करते हुए कहा,
"फख़र ने पिछले मैच में भी तगड़ी बल्लेबाजी की थी, 7 छक्के मारे थे। इस मैच में भी उन्होंने बहुत तगड़ी बल्लेबाजी की, बहुत सारे छक्के मारे, और बारिश की वजह से डीएलएस (डकवर्थ लुईस मेथड) का टागरेट छोटा हुआ, और चीजें बदल गईं। आप कह सकते हैं कि 400 रन कहां चेज़ होते हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान की कोई गलती नहीं है। उनको नियम के अनुसार जिनते ओवर खेलने को मिले उसमें वो आगे थे, क्योंकि उन्होंने विकेट नहीं गवांया था। असल में, वो अच्छे-खासे अंतर से आगे थे और दिन की बेहतर टीम ने मैच जीत लिया।"
आकाश चोपड़ा ने जमकर की फख़र की तारीफ
क्रिकेटर से एक लोकप्रिय कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,
"उनको (पाकिस्तान को) थोड़ा भाग्य का साथ मिला, लेकिन भाग्य फिर भी अपने हाथ से बनाना पड़ता है, अपनी तकदीर लिखनी पड़ती है, और उसके लिए फख़र जमान की तारीफ करनी पड़ेगी, क्योंकि उन्होंने जिस तरीके से खेला, दूसरे छोर से बाबर तो प्रति गेंद रन की गति से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फख़र ने कमाल और धमाल वाली बल्लेबाजी की।"
अंत में आकाश चोपड़ा ने अपनी वीडियो के जरिए पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट से मज़ाक के लहज़े में सवाल किया,
"फख़र जमान को ड्रॉप क्यों किया था?"
दरअसल, फख़र को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के पहले वर्ल्ड कप मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उस मैच में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे और पिछले कई मैचों से भी आउट ऑफ फॉर्म थे। उसके बाद फख़र को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 81 रनों की पारी खेली, और फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी खेली। इन दोनों मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली।