CWC 2023 : AFG vs SL मैच से पहले मैदान पर दिखा चिंताजनक नजारा, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: DavidBrentIPL Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Disney+hotstar Snapshots

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 30वां मुकाबला आज अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टॉस के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जब राष्ट्रगान के लिए पहुंचे, तो उस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे सभी का ध्यान भंग हुआ। इसके पीछे की वजह एक बॉल बॉय बना।

बॉल बॉय को राष्ट्रगान के दौरान आया चक्कर

बता दें कि मैच से दोनों टीमों के खिलाड़ी बच्चों का हाथ पकड़कर मैदान पर पहुंचे। हर बार की तरह हर खिलाड़ी के सामने एक बच्चा खड़ा हुआ। शुरुआत में श्रीलंका टीम का राष्ट्रगान बजाय गया, जो 2 मिनट 30 सेकंड लम्बा है।

राष्ट्रगान के दौरान कप्तान कुसल मेंडिस को महसूस हुआ कि उनके आगे खड़ा लड़का असहज महसूस कर रहा है। जैसे ही उन्होंने बच्चे को पकड़ा, तभी उसे चक्कर आ गया। इसके बाद अफगानिस्तान टीम के सपोर्ट स्टाफ का मेंबर मैदान पर पहुंचा और वो बच्चे को उठाकर मैदान से बाहर ले गया। पूरी उम्मीद है कि बच्चे को तेज धुप की वजह से चक्कर आया होगा। वहीं, सभी खिलाड़ी बच्चे की तबियत को लेकर काफी अस्वस्थ दिखाई दे रहे थे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसांका (46) और कप्तान कुसल मेंडिस (39) की मदद से 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाये। अफगान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस दिखे। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है।

जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएँगी। पिछले कुछ मैचों में हश्मतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है, ऐसे में उनका पलड़ा भारी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now