CWC 2023 : न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार पर अफगानिस्तान के कप्तान ने बताया हार का बड़ा कारण, ठराया इन्हें जिम्मेदार

India Cricket WCup
India Cricket WCup

चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच खेला गया। कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने अपनी जीत का सिलसिला अफगान टीम (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ भी जारी रखा पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 288 रन लगाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 139 रनों पर ढेर हो गई और कीवी टीम ने यह मुकाबला 149 रनों से अपने नाम किया। मैच के बाद अफगान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टीम की ख़राब फील्डिंग को हार का बड़ा कारण बताया है।

मैच खत्म होने के बाद हश्मतुल्लाह शाहीदी ने कहा कि, 'इस स्तर पर आपको कैच पकड़ने होते हैं हमारी फील्डिंग बेहद ही खराब थी और उसी वजह से हम हिम्मत हार गए। आखिरी के 6 ओवरों में न्यूजीलैंड टीम ने बहुत ज्यादा रन बनाये। 40 ओवर तक हमने कुछ कैच छोड़े। हमने कोशिश की जिसमें असफल रहे यह पिच काफी धीमा था। हमने गेंदबाजी बेहतरीन की लेकिन फील्डिंग की वजह से हमें हार मिली, जिसे हमें चोट पहुंची है। इस हार पर हम चर्चा करेंगे और देखेंगे कि हम कहाँ सुधार कर सकते हैं, जिससे अगले मैच में हम दमदार तरीके से प्रदर्शन करें।

आपको बता दें कि कप्तान शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। उनका यह फैसला सही भी साबित रहा एक समय पर न्यूजीलैंड ने अपने ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाज महज 110 रनों पर गँवा दिए थे लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम के बीच 144 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत कीवी टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचा। अंत में मार्क चैपमैन ने 25 रनों की तूफानी पारी खेली। 289 रनों के लक्ष्य जवाब में अफगान टीम का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये जबकि न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now