CWC 2023: अफगानिस्तान के कोच ने किया 'व्हाइटबोर्ड' वाली रणनीति का खुलासा, बताया श्रीलंका को आसानी से हराने का राज

India Cricket WCup
India Cricket WCup

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Board) ने इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) को हराकर इस वर्ल्ड कप में जीत की शुरुआत की और उसके बाद पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को भी मात दी। श्रीलंका के खिलाफ 241 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने बड़ी आसानी से चेज़ कर लिया, और इस वर्ल्ड कप में तीसरी जीत हासिल कर ली।

अफगानिस्तान के इस सफल चेज़ के दौरान उनके डगआउट में एक व्हाइटबोर्ड दिखाई दिया था, जिसमें 241 रनों के लक्ष्य को ओवर के अनुसार छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया था। अफगानिस्तान के बल्लेबाज उसी रणनीति के अनुसार खेलते रहे और आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

अफगानी कोच ने खोला श्रीलंका पर मिली जीत का राज

इस खास रणनीति के बारे में बात करते हुए अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट से जब संवाददाता ने व्हाइटबोर्ड रणनीति के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि,

"मुझे लगता है कि जब पहले बल्लेबाजी करने की बात होती है, तो वो थोड़ा अलग होता है। मेरे ख्याल से पहले बल्लेबाजी करने में लक्ष्य बदल जाते हैं, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने पर जाहिर तौर पर जब तक डकवर्थ लुईस का नियम ना आए तब तक लक्ष्य बदलता नहीं है। अगर हम बड़े लक्ष्य को तोड़कर छोटे-छोटे टारगेट बना लें, तो उस पर ज्यादा ध्यान जाएगा। कभी-कभी पाकिस्तान वाले गेम की तरह 0 से 280 का टारगेट चेज़ करना एक लंबा और दूर का रास्ता बन जाता है, लेकिन अगर आप उसे तोड़ दें, तो उसे मैनेज करना काफी आसान लगेगा।"

आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है। अफगानिस्तान को अब बचे हुए तीन मैच नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं, और अगर वो अपने इन तीनों मैचों को जीत जाती हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसके अलावा अगर अफगानिस्तान की टीम कम से कम दो मैच भी जीतती है, तो भी उनके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मौका बनेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now