CWC 2023 : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर चौंकाया, दिग्गज बल्लेबाज के 28 चौके-छक्के गए बेकार

रहमनुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के बीच 212 रनों की बड़ी साझेदारी हुई
रहमनुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के बीच 212 रनों की बड़ी साझेदारी हुई

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अभ्यास मैचों का अंत श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच मुकाबले के साथ हुआ। गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस वार्म मुकाबले को अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने एकतरफा अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) 294 रनों पर सिमट गई। बारिश से बाधित इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे अफगान टीम ने 23 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया।

Ad

मैच की शुरुआत में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की तरफ से केवल कुसल मेंडिस के बल्ले से रन निकले। कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों पर 158 रनों की विशाल और विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 28 बाउंड्री लगाई, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। कुसल मेडीस के अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 39 और पथुम निशंका ने 30 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। श्रीलंकाई टीम बेहतरीन शुरुआत के बाद 47वें ओवर में 294 रनों पर सिमट गई।

295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को शुरुआत में पहला झटका इब्राहीम जादरान के रूप में लगा। इब्राहीम जादरान ने 7 रन बनाये लेकिन इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के बीच 212 रनों की बड़ी साझेदारी हुई और मुकाबले को दोनों बल्लेबाजों ने एकतरफा कर दिया। गुरबाज ने 92 गेंदों पर 119 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल रहे जबकि रहमत शाह ने 93 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाये।

दोनों बल्लेबाज एक साथ रिटायर आउट हुए और बाकी बल्लेबाजों को मैच खत्म करने की जिम्मेदारी दी। मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर फ्लॉप रहे तो नजीबुल्लाह जादरान (15 रन) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (14 रन) ने मैच खत्म किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications