वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई है। इस वर्ल्ड कप के लिहाज से तो यह मैच कुछ ज्यादा खास नहीं था, लेकिन इस मैच को एक अलग कारण से याद रखा जाएगा।
इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन के बीच एक तीखी तकरार देखने को मिली। दरअसल, शाकिब ने खेल भावना के विपरित जाते हुए टाइम्ड आउट के जरिए एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया। उसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने भी अपनी गेंदबाजी के जरिए शाकिब अल हसन का विकेट लेकर दूसरी पारी में ही अपना बदला पूरा किया।
एंजेलो मैथ्यूज बनाम शाकिब अल हसन
एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट के जरिए आउट होने वाले खिलाड़ी बने हैं। दरअसल, आईसीसी के वर्ल्ड कप मैचों के लिए नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज विकेट गिरने के 120 सेकंड के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं होता है, तो उन्हें टाइम्ड आउट अपील के जरिए आउट करार दिया जा सकता है। ऐसा ही कुछ आज क्रिकेट इतिहास में पहली बार श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के साथ हुआ।
हालांकि, मैथ्यूज लगभग 110 सेकंड में क्रीज पर आकर खेलने के लिए तैयार हो चुके थे, लेकिन तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया और फिर उन्होंने अपने डगआउट से दूसरा हेलमेट मंगवाया और तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील की और एंजेलो को वापस पवेलियन जाना पड़ा।
उसके बाद सोशल मीडिया पर शाकिब की आलोचनाएं शुरू हो गई और ज्यादातर क्रिकेट फैन्स को शाकिब के सामने एंजेलो मैथ्यूज की गेंदबाजी का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, बांग्लादेश की पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन का विकेट लेकर अपना आज के विकेट का बदला तो ले ही लिया, लेकिन श्रीलंका के लिए मैच को नहीं बचा पाए। मैथ्यूज ने शाकिब को 82 रनों पर आउट किया और शतक बनाने से रोका।