CWC 2023 : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बताया मैच का टर्निग पॉइंट, दिग्गज गेंदबाज की तारीफ में दिया अहम बयान

Rahul
India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज मेजबान भारत (Indian Cricket Team) और 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा। इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली और पहले 3 विकेट दो रनों पर गंवा दिए। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा सँभालते हुए 165 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट बताया है। साथ ही अपने दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ की है।

मैच खत्म होने के बाद कप्तान कमिंस ने मैच को लेकर कहा कि, 'कम से कम 50 रन हमने कम बनाये। 200 रनों को बचाना बेहद मुश्किल होता है। भारतीय टीम का अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और उनके स्पिन गेंदबाजों ने यह कार्य करके दिखाया। मैं दो स्पिन गेंदबाजों से खेलकर परेशान नहीं हूँ। हमारे पास 20 ओवर स्पिन के थे लेकिन बोर्ड पर कुछ और रन होने चाहिए थे।'

पैट कमिंस ने विराट कोहली के ड्रॉप कैच को परोक्ष रूप से मैच का टर्निंग पॉइंट बताया है। उन्होंने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'मैं उस ड्रॉप कैच को भूल चुका हूँ क्योंकि यह होता रहता है। 10/4 एक सपने जैसी शुरुआत होती।' इसके बाद कमिंस ने अपने दिग्गज गेंदबाज हेजलवुड की तारीफ की और कहा कि, 'वह एक शानदार गेंदबाज और बल्लेबाजों के सामने काफी सवाल खड़े करते हैं। वह अपने एरिया में गेंद फेंकते रहे जोकि बेहतरीन था।'

आपको बता दें कि मिचेल मार्श ने 12 रनों पर विराट कोहली का आसान सा कैच छोड़ दिया था, जिसका खामियाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम को बाद में भुगतना पड़ा। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 20 था। यहाँ से विराट कोहली ने 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली और केएल राहुल के साथ मिलकर 165 रनों की साझेदारी की।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment