ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने आज बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को एकतरफा मात देकर अपने लीग स्टेज चरण का अंत शानदार किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शुरूआती हार के बाद कंगारू टीम ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार 7 जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 16 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में होगा लेकिन आज बांग्लादेश से मिली जीत के बाद उन्होंने सेमीफाइनल की तैयारियों को लेकर अहम प्रतिक्रियाएं सामने रखी है।
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत को लेकर कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, 'यह एक शानदार जीत थी और सेमीफाइनल में जाने से पहले एक बेहतरीन जीत थी। हमने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन हमने उन्हें उस टोटल पर रोका जिसे चेज किया जा सकता था।'
टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा किये गए प्रदर्शन और उससे बढ़े सिरदर्द पर तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, 'यह एक अच्छी समस्या है। सभी 15 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में मुकाबले खेले है और अब हम उनका चयन कर सकते है। मार्श की पारी लाजवाब थी और जिस तरह से उन्होंने इसे खत्म किया वह भी जबरदस्त था। 300 से अधिक रन का पीछा करना हमने पहले नहीं किया था लेकिन अब लग रहा है सब ठीक हो रहा है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में किया है । कंगारू टीम ने पिछले मैच में यह रिकॉर्ड कायम किया था लेकिन उन्होंने अब इस मैच में सबसे बड़े चेज को पीछे छोड़ दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी हार थमाई थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया की निगाहें बदले के साथ-साथ वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने पर होगी।