वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद किसी को ऐसा नहीं लगा था कि ये टीम शानदार वापसी करेगी और ग्रुप स्टेज में अपने बाकि के 7 मैचों में लगातार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। हालांकि सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा कर दिखाया है। अब उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से सेमीफाइनल में होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम सही समय पर लय में आए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, '2015 वर्ल्ड कप में मुझे लगता था कि यही एक टीम है जो हमें हरा सकती है। पर हमें उस टूर्नामेंट में इस टीम के खिलाफ नहीं खेलना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम ने हमें लखनऊ में हराया था। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर पिछले कुछ मैचों से पैनी नजर रखी है। क्योंकि हमें अंदाज था कि हम दोनों को एक दूसरे के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ना है।’
कोलकाता में होने वाले मुकाबले को लेकर स्टार्क ने कहा कि ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि लखनऊ की तुलना में कोलकाता में परिस्थितियां काफी अलग होंगी। इसलिए हम सभी चीजों पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि अंत अच्छा होगा।’
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ में स्टार्क ने कहा कि ‘हम सही समय पर लय में आए हैं। हम जिस तरह से टूर्नामेंट का आगाज करना चाहते थे हम वैसा नहीं कर पाए पर हम कई खिलाड़ियों के व्यक्तिगत योगदान के साथ एक और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हैं’। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाना है।