CWC 2023 : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हिंदी में बोलते हुए मुकाबले के लिए भारतीय टीम को ललकारा, सामने आया वीडियो 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

12 सालों बाद भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अपने सफर की शुरुआत पैट कमिंस (Pat Cummins) के अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध करेगी। इवेंट का पांचवां मैच इनके बीच कल, 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हिंदी में बोलते हुए मेजबान टीम को चुनौती के लिए ललकारा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी मैदान पर उतरती है तो मुकाबला हमेशा कड़ा रहता है। फैंस भी इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने कंगारू टीम के कुछ खिलाड़ियों का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो में स्टीव स्मिथ सबसे पहले बोलते हैं, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा।' वहीं इस दौरान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी इस राइवलरी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो :

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबानों ने 2-1 से कंगारुओं को शिकस्त दी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम जरूर थोड़ी दबाव में रहेगी। इस हाई-वोल्टेज मैच में शुभमन गिल का खेल पाना मुश्किल लग रहा है। चेन्नई आने के बाद से वह डेंगू की चपेट में हैं। हालाँकि, अभी तक उनके प्लेइंग XI में शामिल होने की उम्मीद बरकरार है। अगर वह पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाते तो उनकी जगह इशान किशन कप्तान हिटमैन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम 3 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। कुलदीप अपनी घूमती हुई गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते नजर आ सकते हैं, इसमें रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन भी उनका साथ देते दिखाई दे सकते हैं। फैंस तो बस यही उम्मीद करेंगे कि उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications