वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अब तक काफी खराब रहा है। टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है। खास तौर पर गुरुवार को न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के बाद पाकिस्तान की अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग तोड़ दिया है। पाकिस्तान को अब अगर वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के इस मुश्किल हालातों के बीच टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने उन क्रिकेट दिग्गजों को करारा जवाब दिया है जो टीम के प्रदर्शन को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे बाबर आजम ने क्रिकेट दिग्गजों को जवाब देते हुए कहा कि, 'हर बन्दा एक अलग बात कर रहा है। ऐसा होना चाहिए इसको वैसा होना चाहिए। अगर किसी को मुझे कोई मश्वरा देना ही है तो नंबर तो सबके पास है। टीवी पर बैठकर मश्वरा देना ज्यादा आसान होता है। आप चाहें तो मुझे मैसेज भी कर सकते हैं।'
बाबर आजम का यह बयान उस वक्त आया है जब पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर कई क्रिकेट दिग्गज उनकी कप्तानी और टीम के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में बाबर का यह बयान उन सभी के लिए एक करारा जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड से टकराना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान टीम अपना पूरा जोर लगाकर इंग्लैंड को कम से कम 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा तो वहीं इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। फैंस को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।