अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबला शुरू हो चुका है। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आये पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी। मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्लाह शफीक को पगबाधा आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। पहला विकेट गिरने के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने आये।
बाबर आजम ने आते ही जबरदस्त शुरुआत की और इमाम-उल-हक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। इमाम का विकेट गिरने के बाद बाबर आजम ने अपनी पारी को धीमा किया लेकिन उन्होंने पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अर्धशतक जमाया है। बाबर आजम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाफ 7 मैचों की 6 पारियों में केवल 168 रन बनाये थे उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रहा लेकिन उन्होंने आज भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाया।
हालांकि, बाबर आजम अपना अर्धशतक लगाते ही मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उन्होंने 58 गेंदों पर 50 रन बनाये जिसमें 7 शानदार चौके शामिल रहे। बाबर आजम ने इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 82 रनों की अहम साझेदारी की और अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया। लेकिन बाबर का विकेट गिरते ही पाकिस्तान ने सौद शकील, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान के रूप में 3 और विकेट जल्द ही गिरा दिए है।
कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में पहले सौद शकील को 6 रन पर और उसके तुरंत बाद इफ्तिखार अहमद को 4 रनों पर पवेलियन भेज दिया है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 49 रनों पर बोल्ड कर टीम इंडिया की मजबूत वापसी करवा दी है।