भारतीय टीम (Team India) ने आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध की। वर्ल्ड कप में पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। करोड़ों फैंस उनसे ख़िताब जितवाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कप्तानी के साथ-साथ हिटमैन को बल्ले से भी दम दिखाना होगा।
ऐसे तो रोहित शर्मा के तरकश में लगभग हर तरह के शॉट्स मौजूद हैं लेकिन पुल शॉट उनका सबसे पसंदीदा है। क्रिकेट जगत के इतिहास में जितनी आसानी से और खूबसूरती से वह ये शॉट खेलते हैं, शायद ही ऐसा कोई दूसरा बल्लेबाज खेल पाता है। इस बात को कई प्रमुख खिलाड़ियों ने भी कबूला है।
रविवार को आईसीसी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बारी-बारी से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों से पूछा गया कि पुल शॉट खेलने में कौन माहिर है? तो सभी ने भारतीय कप्तान हिटमैन का नाम लिया। इसकी शुरुआत सूर्यकुमार यादव से होती है जब उनसे यह सवाल पूछा जाता है तो रोहित उनके सामने होते है और वह मुस्कुराने लगते हैं। तब कप्तान उनसे कहते हैं, 'हँसते रहोगे या जवाब भी दोगे। फिर सूर्या दादा रोहित का नाम लेते हैं। इसके बाद बाबर आज़म, स्टीव स्मिथ, एडम ज़म्पा, हारिस रउफ से भी अपने जवाब में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज का नाम लेते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने रोहित शर्मा
चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जैसे ही रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व करने मैदान पर उतरे, उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, वह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोहित ने इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। हिटमैन ने 36 साल 161 दिन के होते हुए टीम इंडिया की कमान वर्ल्ड कप में संभाली है। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल 124 दिन में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।