CWC 2023: 'हमारा लक्ष्य सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी नहीं...', पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले शाकिब अल हसन ने दी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
India Cricket WCup

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अभी तक अपने 6 मैचों में से 5 मैच हारे हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। अब बांग्लादेश (PAK vs BAN) का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मंगलवार, 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इस मैच में बांग्लादेश के सामने सेमीफाइनल में पहुंचने की नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई होने की चुनौती होगी। आईसीसी ने कहा है की पाकिस्तान में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वही टीम क्वालीफाई करेगी, जो वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद मेजबान पाकिस्तान समेत टॉप-8 में रहेगी।

पाकिस्तान मैच से पहले शाकिब ने क्या कहा?

अब बांग्लादेश की टीम इस वक्त अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है, और उन्हें अगर दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, तो आने वाले तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इस सवाल के बारे में जब शाकिब अल हसन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"हमारा लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा अंक तालिका में ऊपरी स्थान हासिल करना भी है। हमने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। अगर हम अब भी कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सकें तो हमें थोड़ी संतुष्टि होगी। उसके बाद हम इस बात पर विचार करेंगे कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं।"

शाकिब ने इसके आगे नीदरलैंड्स से मिली हार के बारे चर्चा करते हुए कहा कि,

"हमें उस दिन (नीदरलैंड्स से हारने पर) काफी बुरा लगा, लेकिन अब हमें आगे देखना है, जैसा हर किसी ने करने की कोशिश की है। हम अपने एक्शन से अपनी टीम की स्थिति को बदल सकते हैं। हम यहां वर्ल्ड कप खेलने आए हैं। हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण है। हम एक बार में सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं। हम अपनी पूरी क्षमता से बेस्ट प्रदर्शन करने के अलावा किसी भी दूसरी चीज के बारे में नहीं सोचते हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment