CWC 2023 : मोइन अली के 6 छक्कों की बदौलत इंग्लैंड को मिली जीत, बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज की शानदार पारी

India Cricket WCup
India Cricket WCup

बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी में आज इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच वार्म-अप मैच खेला गया। बारिश के चलते यह मुकाबला 37 ओवर का निर्धारित हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 188/9 का स्कोर खड़ा किया। DLS मेथड के जरिये इंग्लैंड टीम को 197 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे जोस बटलर की टीम ने 24.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो मोइन अली (Moeen Ali) रहे, जिन्होंने तूफानी अर्धशतक जमाया।

Ad

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही सलामी बल्लेबाज लिटन दास 5 रन और कप्तान शान्तो 2 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद तन्जिद हसन और मेहदी हसन मिराज के बीच 52 रनों की शानदार साझेदारी हुई। तन्जिद हसन ने 44 गेंदों पर 45 रन बनाये। मध्यक्रम में महमूदुल्लाह ने 18 रन बनाये लेकिन एक छोर पर मेहदी हसन मिराज डटे रहे और उन्होंने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो डेविड विली और आदिल रशीद को 2-2 सफलताएँ मिली।

डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 197 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बेयरस्टो ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मध्यक्रम में हैरी ब्रूक ने 17 और कप्तान बटलर ने 30 रन बनाये। तेज शुरुआत के चलते इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाएं और एक समय पर टीम का स्कोर 114/5 हो गया। लेकिन यहाँ से मोइन अली की तूफानी पारी देखने को मिली, तो जो रूट ने एक छोर संभाले रखा। मोइन अली ने 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 56 रन बनाये, जबकि जो रूट 26 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications