आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत से ही टिकटों को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ-साथ आईसीसी (ICC) पर भी कई बड़े सवाल खड़े हुए है। क्रिकेट के इस महाकुम्भ के पहले मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड में मैदान लगभग खाली रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने बोर्ड और आयोजन समिति को कटघरे में लिया। इस टूर्नामेंट का सबसे अधिक लोकप्रिय भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले पर भी सभी के नजरें रहेंगी, जिसके चलते बीसीसीआई ने इस अहम मुकाबले के लिए 14 हजार टिकटों की बिक्री करने का फैसला लिया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है कि इस आगामी मुकाबले के लिए 14 हजार टिकटों की बिक्री होगी। बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज़ करते हुए लिखा कि, '14 अक्टूबर, 2023 को भारत बनाम पाकिस्तान लीग मैच के लिए बीसीसीआई 14,000 टिकट जारी करने के लिए तैयार है। मैच के लिए टिकटों की बिक्री 8 अक्टूबर, 2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। प्रशंसक आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं।'
गौरतलब है कि क्रिकेट के इस महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान अपने 2-2 वर्ल्ड कप मुकाबलों में हिस्सा ले चुकी होंगी। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को मात देकर जीत के साथ शुरुआत की है, तो टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से होगी। इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी, तो पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के विरुद्ध 10 अक्टूबर को खेलेगी।
14 अक्टूबर को होने वाले इस मैच के लिए सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने भी फैन्स को बड़ा तोहफा देते हुए 14 हजार टिकट जारी कर दी है।