भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति (KBC) फैंस को काफी पसंद आता है। इस शो में आजकल क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर काफी दिलचस्प और रोचक सवाल पूछे जा रहे हैं। हाल ही में इस शो के खास परिवार स्पेशल में तीन कंटेस्टेंट हॉट सीट पर सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी उनसे वर्ल्ड कप का एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसके लिए उन्हें दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा।
शो में भाग ले रहे कंटेस्टेंट से 80 हजार रुपये के लिए होस्ट अमिताभ बच्चन ने सवाल किया। उन्होंने पूछा कि उन दो टीमों का नाम बताइए जिसने वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला और इस साल 2023 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला है। इस सवाल के जवाब के लिए हॉट सीट पर बैठे तीनों कंटेस्टेंट को चार ऑप्शन दिए गए। जिसमें पहले ऑप्शन में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दूसरे ऑप्शन में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, तीसरे में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और चौथे पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को रखा गया।
इस सवाल के जवाब में कंटेस्टेंट फंस गए और उन्होंने इसके सही जवाब के लिए वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने दोस्त को फोन किया। हालांकि उन्होंने जिन्हें फोन किया था वह क्रिकेट के बड़े फैन नहीं थे ऐसे में वह इसका कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद कंटेस्टेंट ने डबल डीप लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उनके सामने से दो ऑप्शन हटा दिए गए। अब उनके सामने पहला ऑप्शन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और दूसरा ऑप्शन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड था। इसके बाद भी कंटेस्टेंट इसका सही जवाब देने में गलती कर रहे थे पर अंत में वह दूसरे ऑप्शन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ गए तब जाकर उनका जवाब सही हुआ।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की थी। वहीं वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों टीमों के बीच ही पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था।