CWC 2023 : डेविड वॉर्नर ने शतक लगाकर किया बड़ा करिश्मा, रिकी पॉन्टिंग और हेडन जैसे दिग्गजों की बराबरी की

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे डेविड वॉर्नर
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे डेविड वॉर्नर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज ऑस्ट्रेलिया अपना पांचवां मुकाबला खेलने नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। खासतौर पर टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा। उन्होंने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनका इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक था। अपनी इस पारी के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

वर्ल्ड कप में आज नीदरलैंड्स के खिलाफ हो रहे मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की दमदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पिछले मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार 163 रनों की पारी खेली। ऐसे में वॉर्नर वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे पहले यह कारनामा मार्क वॉ ने साल 1996 वर्ल्ड कप में किया था। वहीं इसके बाद 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने यह कारनामा दो बार किया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन का नाम आता है। उन्होंने साल 2007 वर्ल्ड कप में लगातार दो मुकाबले में शतक जड़ा था। इन दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में अब डेविड वॉर्नर का भी नाम जुड़ गया है।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर का वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह 23 पारियों में छठा शतक रहा। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक शतक बनाने वालों की लिस्ट में अपने देश के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया और सचिन तेंदुलकर (6) की बराबरी ली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now