डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा कीर्तिमान, सचिन और गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम (India vs Australia) के वर्ल्ड कप के सफर का आगाज हो चुका है। दोनों टीमें आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए यह मैच बहुत खास रहा उन्होंने आज की अपनी पारी में वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), एबी डीविलियर्स और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में ही डेविड वॉर्नर ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वॉर्नर ने अपने वर्ल्ड कप इतिहास के 19वीं पारी में 1 हजार रन पूरे किए हैं। उनके पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स के नाम था। दोनों बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप इतिहास के 20 पारियों में 1 हजार रन पूरे किए थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 21 वर्ल्ड कप पारियों में 1 हजार रन पूरे किए थे। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का नाम है उन्होंने यह कमाल 22वीं वर्ल्ड कप पारियों में किया था।

हालांकि बात डेविड वॉर्नर की करें तो भारत के खिलाफ चेन्नई में चल रहे मुकाबले में उन्हें शानदार शुरुआत मिली थी। पर वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वॉर्नर ने इस मुकाबले में 52 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 41 रन बनाए। वह कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि डेविड वॉर्नर का बल्ला वर्ल्ड कप के आने वाले मुकाबले में जमकर चलेगा जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया टीम को होगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment