CWC 2023 : 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले खास व्यक्ति को टीम इंडिया ने दिया सम्मान, BCCI ने शेयर किया प्यारा वीडियो

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

डीडीसीए में पिछले 40 सालों से रूम अटेंडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले विनोद कुमार जी को टीम इंडिया (Team India) द्वारा साइन जर्सी देकर सम्मानित किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का नौवां मैच भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला गया था।

मैच के खत्म होने के बाद, ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकल बॉय विराट कोहली (Virat Kohli) ने सभी खिलाड़ियों द्वारा साइन की जर्सी विनोद जी को भेंट के तौर पर दी। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से गले मिलकर इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनायें दीं। इस वाकये का वीडियो बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसका के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

विनोद जी को डीडीसीए में प्यार से बुलाया जाता हैं और उन्हें 40 वर्षों तक रूम अटेंडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए टीम इंडिया द्वारा साइन की जर्सी दी गई। छोटी-छोटी चीज़ें जो मायने रखती हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपनी जीत की लय को बरकरार रखी है। अपने दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने अफगान टीम को 8 विकेट से पराजित किया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। भारत की ओर से इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 84 गेंदों में 131 रन बनाये थे। वर्ल्ड कप का यह उनका सातवां शतक रहा। हिटमैन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत का अगला मैच अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं जो डेंगू की वजह से पहले दो मैचों में ही खेल पाए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार गिल ने नेट्स में करीब एक घंटे तक अभ्यास भी किया और पूरी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment