गतविजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की शुरुआत वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहद ही ख़राब रही है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से एकतरफा हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 282/9 का बड़ा स्कोर खड़ा, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने 37वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान ने मैच के बाद इस शर्मनाक हार का बड़ा कारण बताया है।
मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान बटलर ने कहा कि, 'एक निराशाजनक दिन था। न्यूजीलैंड ने हमें चारों खाने चित कर दिया और यह हार पचाना मुश्किल है। लेकिन यह एक लम्बा टूर्नामेंट है और हमें अभी हार नहीं माननी चाहिए। बल्लेबाजी के दौरान हमने 330 रनों के लक्ष्य को देख रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी सतह थी। उनके खिलाफ दबाव बनाने में हम नाकाम रहे। हम बल्लेबाजी के दौरान अपने शॉट अच्छे से नहीं खेल पाए लेकिन हम पॉजिटिव रहेंगे।'
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कीवी टीम के शतकवीर बल्लेबाजों को लेकर आगे कहा कि, 'कॉनवे जैसा बल्लेबाज कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेल रहा था लेकिन तेजी से रन बना रहा था और ऐसा ही रविन्द्र ने किया। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और शानदार साझेदारी की जिससे हमें हार मिली।'
जोस बटलर ने जो रूट की बल्लेबाजी और बेन स्टोक्स की चोट को लेकर अंतिम में कहा कि, 'मुझे लगता है कि जो रूट अपने पुराने किरदार में वापस लौट आये हैं और उनपर हम कभी संदेह नहीं कर सकते। हर फॉर्मेट में वह रन बनाने वाले बल्लेबाज है। बेन स्टोक्स की चोट को लेकर अभी हमें और इंतजार करना होगा। वह फिजियो के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।