CWC 2023 : विराट कोहली के 'डक' पर आउट होने को लेकर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने उड़ाया मजाक, भारतीय यूट्यूबर ने बोलती की बंद 

Neeraj
Photo Courtesy: TheBarmyArmy Twitter Snapshots
Photo Courtesy: TheBarmyArmy Twitter Snapshots

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मैच खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 100 रनों से मात दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 229 रन बनाये थे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा (87) और सूर्यकुमार यादव (49) ने बनाये। वहीं, टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले आउट हुए। इसे लेकर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने किंग कोहली का मजाक उड़ाया। इसके बाद भारतीय यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया।

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली 13वें संस्करण में पहली बार डक पर आउट हुए। उन्होंने नौ गेंदों का सामना किया था। उनका विकेट गिरने के बाद बार्मी आर्मी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में दो बत्तखें पानी में तैरती नजर आ रही हैं, इसमें से एक बत्तख के चेहरे को बदलकर कोहली का चेहरा लगाया हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

अभी सुबह की सैर पर निकले हैं।

कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए फेमस आशीष चंचलानी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,

मैंने सुना है कि इंग्लैंड की लड़कियों को खूबसूरती में पूरे 10 अंक मिलते हैं, बिल्कुल अंक तालिका में उनकी टीम की रैंकिंग की तरह।

गौरतलब है कि 230 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 34.5 ओवरों में 129 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने सात ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है और अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर काबिज हो गई हैं। इवेंट में मेन इन ब्लू अब अपना अगला लीग मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के विरुद्ध खेलेगी, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now