CWC 2023 : 'ऐसा तो मैं किया करता था', एडम गिलक्रिस्ट इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की आक्रमक पारी देखकर हुए खुश

India Cricket WCup
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शतक जमाया था

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शुरुआत तो अच्छी नहीं की थी, और शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना किया था, लेकिन उसके बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल करके दमदार वापसी की है। उनकी टीम में ट्रेविस हेड (Travis Head) की कमी थी, जो शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन जब से उनकी वापसी हुई है, तब से ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा खतरनाक नज़र आ रही है।

ट्रेविस हेड ने अपनी तेज-तर्रार पारी से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को भी खुश कर दिया है। एडम गिलक्रिस्ट ने ट्रेविस हेड के पावर-गेम की तारीफ करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि,

"वह काफी आक्रमकता से खेल रहे हैं, और यह मेरी जिम्मेदारी हुआ करती थी।"

एडम गिलक्रिस्ट ने की ट्रेविस हेड की तारीफ

उन्होंने कहा कि,

"वो कुछ ऐसे शॉट्स मारते हैं, जिन्हें देखकर अच्छा लगता है। यहां तक कि जब मैं खेलता था तो ऐसे शॉट मारने के बाद पता नहीं चलता कि (बाहर से) कैसा महसूस होता है। जब मैं खेलता था तो लगता था कि वह एक अच्छा शॉट था, लेकिन रिप्ले में देखने पर पता चलता था कि वो कितना ताकतवर शॉट था। उनके (ट्रेविस हेड) के पास भी वही क्षमता है।"

ऑस्ट्रेलिया के लिए सालों तक ताबड़तोड़ अंदाज में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज ने आगे कहा कि,

"ऐसा हो सकता है कि उनके शॉट्स देखने में पारंपरिक आकार वाले क्रिकेटिंग शॉट्स ना लगें, लेकिन वह बहुत आक्रमक तरीके से खेल रहे हैं, और उनके पास बहुत ताकत है, और उनके हाथ और आंखों का तालमेल काफी जबरदस्त है, इसलिए वह गेंद को काफी दूर भेज पाते हैं। मैं वाकई में उनकी बल्लेबाजी देखकर आनंद ले रहा हूं।"

आपको बता दें कि ट्रेविस हेड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए मैच में वापसी की थी, और अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया था। उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में शतक लगा दिया और डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर सिर्फ 118 गेंदों में 175 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी कर दी थी। ट्रेविस हेड की इस पारी ने बाकी सभी टीमों को चिंता में जरूर डाल दिया होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now