आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 25वें मुकाबले में आज इंग्लैंड और श्रीलंका (England vs Sri Lanka) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह रोचक जंग बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिली। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की हालांकि उनके लिए यह ठीक नहीं रहा और वह महज 156 रनों पर टीम ऑलआउट हो गई। वहीं मैच के बीच एक श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने अपनी चालाकी दिखाकर शानदार तरीके से इंग्लैंड के बल्लेबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) को रन आउट किया।
यह पूरा वाक्या इंग्लैंड के पारी के 32वें ओवर के दौरान घटी। श्रीलंका के लिए यह ओवर महीश तीक्षणा कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेद पर डेविड विली स्ट्राइक पर मौजूद थे। तीक्षणा की यह गेंद लेग साइड के बाहर वाइड के लिए गई। हालांकि इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े आदिल रशीद क्रीज के बाहर आ गए थे। वहीं उस दौरान गेंद श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों में थी। उन्होंने तुरंत अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया और गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड के विकेटों पर दे मारा। जब कुसल मेंडिस ने गेंद को विकेटों पर मारा उस दौरान आदिल रशीद क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे और वह इस कारण रन आउट हो गए। आदिल रशीद के इस रन आउट का वीडियो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी शेयर किया है। वहीं कुसल मेंडिस के सूझबूझ को लेकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाजी के लिहाज से यह मैच कुछ खास नहीं रहा। इंग्लिश टीम की ओर से इस मुकाबले में अनुभवी आलराउंडर बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी इंग्लैंड की टीम महज 156 रनों पर आलआउट हो गई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। श्रीलंका की ओर से लहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 और रजिथा और मैथ्यूज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।