CWC 2023 : चौका खाने के बाद बल्लेबाज को बोल्ड कर हार्दिक पांड्या ने दिखाया जबरदस्त एग्रेसन, जश्न से सभी हुए हैरान

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही और टीम के पहले 3 विकेट 63 रन ही गिर गए थे। पर इसके बाद कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानी पारी को संभाला और टीम को 150 के पार पहुंच गया।

भारतीय टीम ऐसे में विकेट की तलाश में थी और भारत के लिए यह काम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने करके दिखाया। दरअसल, हार्दिक ने उमरजई को 62 रनों पर बोल्ड किया और जबरदस्त एग्रेसन दिखाते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

यह पूरी घटना मैच के 35वें ओवर में घटी। भारतीय टीम के लिए यह ओवर हार्दिक पांड्या करने आए थे। हार्दिक पांड्या के इस ओवर की पहली गेंद पर उमरजई ने लेग साइड पर शानदार शॉट खेलकर चौका लगाया। बाउंड्री से ओवर की शुरुआत के बाद लगा कि यह ओवर अफगानिस्तान के लिए बड़ा हो सकता है। पर हार्दिक के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। हार्दिक ने ओवर की दूसरी गेंद पर उमरजई को बोल्ड कर दिया। पांड्या की यह गेंद को खेलने में अफगानी बल्लेबाज पूरी तरह से चूक गए।

वहीं चौके के बाद मिले विकेट पर हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त एग्रेसन दिखाया। मैदान पर लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या का ऐसा रिएक्शन फैंस को देखने को मिला है। हार्दिक पांड्या के इस विकेट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि भारत के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कमाल करना चाहेंगे। दरअसल, वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था। टीम के कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में यह बल्लेबाज इस मैच में बल्ले से कमाल करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now