CWC 2023: हारिस राउफ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास के बने सबसे महंगे गेंदबाज

India Cricket WCup
हारिस राउफ ने इंग्लैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) आज अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है। पाकिस्तान टीम का यह मुकाबला इंग्लैंड से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हो रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 337 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) के लिए यह टूर्नामेंट काफी महंगा साबित हुआ है। दरअसल, इस वर्ल्ड कप में हारिस ने 533 रन खर्च किए। वह अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

दरअसल, अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने उतरे हारिस राउफ ने 9 मैचों में 533 रन खर्च कर दिए। हालांकि उन्हें इस दौरान 16 विकेट मिले पर रन देने के मामले में वह सभी से आगे रहे। वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में हारिस से पहले इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद का नाम था। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 526 रन दिए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिलशान मधुशंका का नाम है। उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी पर 525 रन दिए हैं। वहीं चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम है उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 502 रन अपनी गेंदबाजी में खर्च किए थे। पाचंवें नंबर पर बांग्लादेश के मुस्तिफिजुर रहमान हैं उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 484 रन खर्च किए थे।

हारिस राउफ आज के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपने स्पेल के शुरुआती ओवर्स में काफी रन दिए हालांकि बाद में अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने शानदार वापसी की और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हारिस ने आज के मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो, हैरी ब्रुक और मोइन अली को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान को यह मुकाबला अगल जीतना है तो उन्हें 338 रन बनाना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now