CWC 2023 : 'मेरी अभी तक की सबसे जबरदस्त पारी', शतकवीर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
हेनरिक क्लासेन ने 109 रनों की तूफानी पारी खेली

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला गलत साबित रहा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 399/7 का बड़ा स्कोर बनाया। 400 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को 229 रनों से गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने 109 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।

मैच खत्म होने के बाद हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा कि, 'मेरी अभी तक की सबसे जबरदस्त पारी रही। मैं गेंद को अच्छे से मार रहा था और यह मेरी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रहेगी। मैदान पर गर्मी बहुत थी जो आपकी सारी उर्जा खत्म कर सकती है। जानसेन की पारी भी शानदार रही और यह अवॉर्ड उन्हें ही जाना चाहिए था। उन्होंने मुझे हिम्मत दी और कहा कि शतक बनाये बिना यहाँ से मत जाना। जानसेन जो रन बनाये वह टीम के लिए बहुत जरुरी थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ हार निराशाजनक जरुर रही लेकिन हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।'

दरअसल, आज दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरी और क्विंटन डी कॉक के रूप में बड़ा झटका पहले ही ओवर में लगा लेकिन उसके बाद रीज हेंड्रिक्स (85 रन) और रासी वैन डर डूसेन (60 रन) के बीच 121 रनों की अहम साझेदारी हु।ई मध्यक्रम में कप्तान मार्करम ने 42 रनों की अहम पारी खेली और डेविड मिलर 5 रन बनाकर फ्लॉप रहे। 243 पर 5 विकेट गिरने के बाद क्लासेन और जानसेन के बीच 151 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने 399 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड को 170 रनों पर समेटने के बाद एक बड़ी जीत प्राप्त की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now