CWC 2023 : 'मुझे तुम्हारे वीडियो...'- विराट कोहली से हुई अपनी बातचीत को लेकर जार्वो ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Neeraj
Photo Courtesy: Jarvo69 Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Jarvo69 Twitter Snapshots

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पांचवां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले के आगाज से पहले मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। दरअसल, उस मुकाबले में जार्वो (Jarvo) भारतीय टीम की जर्सी पहने मैदान में घुस गए थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया था और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें समझाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था।

बता दें कि जार्वो का पूरा नाम डेनियल जार्विस जो इंग्लैंड से हैं। वह एक यूट्यूबर हैं जो मजेदार वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो जार्वो बाउंड्री लाइन पार करके मैदान में घुस जाते हैं, इसके बाद केएल राहुल उन्हें वापस जाने के लिए कहते हैं, इतनी देर में ग्राउंड स्टाफ के लोग भी वहां पहुंच जाते हैं और इंग्लिश यूटुबर को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाने लगते हैं।

इस बीच पीछे से विराट कोहली दौड़कर जार्वो के पास आते हैं और उनसे कुछ कहते हैं। अब जार्वो ने खुलासा करते हुए दावा किया कि उस दिन कोहली ने उनसे क्या था। जार्वो के अनुसार किंग कोहली ने उन्हें कहा था की, 'भाई मुझे आपकी वीडियो अच्छी लगती हैं लेकिन अब ये सब खत्म करो।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि जार्वो इससे पहले भी कई मौकों पर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान पर दाखिल होने में कामयाब रहे थे। हालाँकि, आईसीसी ने इस अपराध के लिए अब जार्वो के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए, वर्ल्ड कप मैचों की लिए मैदान में उनकी एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी है।

वहीं भारत और ऑस्टेलिया के बीच खेले गए मैच में मेजबान देश ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी टूर्नामेंट का अब अपना अगला मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलेगी जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now