CWC 2023: दोनों सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स के नाम की हुई घोषणा, दिग्गज अंपायर लगाएगा ऐतिहासिक 'शतक'

रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर भारत बनाम न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर्स की भूमिका निभाएंगे
रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर भारत बनाम न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर्स की भूमिका निभाएंगे

वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की चार सेमीफाइनलिस्‍ट टीमें तय हो चुकी हैं। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर भारत और न्‍यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसके बाद गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में अंपायरिंग के लिए रॉड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ के नाम पर मुहर लगी है। रॉड टकर के लिए यह मुकाबला खास होगा क्‍योंकि वो अपने 100वें वनडे में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। रॉड टकर ने जनवरी 2009 में अपने पहले वनडे में अंपायरिंग की थी। उनके इस ऐतिहासिक मुकाबले में तीसरे अंपायर की भूमिका जोएल विलसन निभाएंगे। चौथे अंपायर एंड्रियन होल्‍डस्‍टॉक होंगे जबकि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट रहेंगे।

वहीं ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर्स की भूमिका में रिचर्ड कैटलबरॉ और नितीन मेनन होंगे। इस मैच में तीसरे अंपायर क्रिस गाफने होंगे। माइकल गॉफ चौथे अंपायर होंगे और जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी रहेंगे। रिचर्ड कैटलबरॉ भी इस प्रतियोगिता के दौरान 100 वनडे मैचों में अंपायरिंग करने के आंकड़े को छू चुके हैं। नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच 21 अक्‍टूबर को खेले गए मुकाबले में कैटलबरॉ ने शतक पूरा किया था। वैसे, यह कैटलबरॉ का लगातार तीसरा वर्ल्‍ड कप होगा, जहां वो सेमीफाइनल में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे।

आईसीसी अंपायर्स और रेफरी के मैनेजर शॉन ईसे ने मैच अधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा, 'वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल के लिए हम मैच ऑफिशियल्‍स की घोषणा करके खुश हैं। ऑफिशिएटिंग टीम ने अब तक इवेंट में उच्‍च स्‍तर का प्रदर्शन किया है और मैं उम्‍मीद करता हूं कि नॉकआउट मैचों में वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे।'

शॉन ने साथ ही कहा, 'मैं इस मौके पर रॉड और रिचर्ड को वर्ल्‍ड कप के दौरान कीर्तिमान हासिल करने की शुभकामनाएं देता हूं। इस तरह की उपलब्धि केवल निरंतर मजबूत प्रदर्शन के दम पर हासिल की जा पाती है, जिसका इन सभी को श्रेय जाता है।'

सेमीफाइनल्‍स के लिए मैच ऑफिशियल्‍स

भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, पहला सेमीफाइनल, मुंबई

  • मैदानी अंपायर्स - रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
  • थर्ड अंपायर - जोएल विलसन
  • चौथा अंपायर - एड्रियन होल्‍डस्‍टॉक
  • मैच रेफरी - एंडी पायक्रॉफ्ट

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा सेमीफाइनल, कोलकाता

  • मैदानी अंपायर्स - रिचर्ड कैटलबरॉ और नितीन मेनन
  • थर्ड अंपायर - क्रिस गाफने
  • चौथा अंपायर - माइकल गॉफ
  • मैच रेफरी - जवागल श्रीनाथ

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now