CWC 2023 : IND vs BAN मैच में केएल राहुल ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, सामने आया शानदार वीडियो 

Neeraj
केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच
Photo Courtesy : Disney+Hotstar

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 17वें मैच में आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) आमने-सामने हैं। मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लिटन दास और तंजीद हसन की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक जबरदस्त कैच लपक कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।

पहला विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा तो कप्तान नजमुल होसैन शान्तो के विकेट के रूप में रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद, मेहदी हसन मिराज चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जिनसे फैन को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। बांग्लादेशी पारी का 25वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। ओवर की पहली गेंद जो कि लेग स्टंप पर थी, मिराज ने उसे पीछे की तरफ खेला।

हालाँकि, गेंद का बल्ले से सही सम्पर्क नहीं हुआ और वो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में गई। विकेटों के पीछे से राहुल ने बायीं ओर गोलकीपर की तरह हवा में डाइव लगाते हुए, अपने बाएं हाथ से शानदार कैच पकड़ा। उनके इस जबरदस्त का जश्न खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भी मनाया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अभी तक केएल राहुल अपनी उम्दा बल्लेबाजी के साथ-साथ कमाल की विकेटकीपिंग को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध पिछले मुकाबले में भी उन्होंने विकेटों के पीछे काफी फुर्ती दिखाई थी, जिसके लिए ड्रेसिंग रूम में उन्हें खास मेडल इनाम के तौर पर मिला था।

टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो वह लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अब तक खेले तीनों मैच जीते हैं। आज टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को मात देने में कामयाब रहती है तो वह एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो जायेंगे। दूसरी ओर शकिब अल हसन की अगवाई वाली बांग्लादेश को अपने पिछले 3 मैचों में दो हार और एक में जीत मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment