रविन्द्र जडेजा समेत भारतीय फील्डरों ने टपकाए आसान कैच, ट्विटर पर बनाया गया जमकर मजाक

जडेजा ने रविन्द्र का कैच छोड़ा
जडेजा ने रविन्द्र का कैच छोड़ा

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला के मैदान पर जबरदस्त मुकाबला जारी है। पहली पारी खत्म होने पर कीवी टीम ने 273 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने शानदार 130 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किलों से निकाल कर एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया। हालांकि उनकी इस पारी के दौरान कैच भी छूटे साथ ही उनके साथी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र को भी जीवनदान मिले। दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्डर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी आज मैदान पर एक बड़ी गलती हुई, जोकि उनके करियर में बहुत ही कम देखी गई है।

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने डेरिल मिचेल के कैच टपकाए तो रविन्द्र जडेजा से रचिन रविन्द्र का आसान सा कैच छूटा। टीम इंडिया ने अभी तक हुए वर्ल्ड कप के शुरुआत के चार मैचों में बेहतरीन फील्डिंग की है, लेकिन आज भारतीय फील्डरों से कई बड़ी चूक देखने को मिली। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हर मुकाबले के बाद बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मैडल से सम्मान प्रदान करते हैं लेकिन आज की निराशाजनक फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें मैडल देने से मना किया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया

(टीम इंडिया के फील्डिंग कोच जडेजा को कैच ड्रॉप करने के बाद)

(अहम बल्लेबाजों का कैच छोड़ने पर भारतीय फैन्स का रिएक्शन)

(जडेजा के द्वारा ड्रॉप किया गया कैच हमें बहुत दुःख पहुंचा रहा है)

(जडेजा की पत्नी का रिएक्शन जब उन्होंने कैच छोड़ा)

(भारत के लिए फील्डिंग में ख़राब दिन, एक और कैच छूटा)

एक और कैच छोड़ा गया आजका दिन भारतीय फील्डरों के लिए अच्छा नहीं है

(जडेजा को अपना मैडल अब सजा के तौर पर वापस कर देना चाहिए)

(एक और ड्रॉप कैच ठीक है अब)

(पर जड्डू भाई आज कैच ड्रॉप नहीं करना था)

(रविन्द्र जडेजा ने रचिन रविन्द्र का कैच छोड़ा मुझे विश्वास नहीं हो रहा)

(मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह बोलूँगा कि जडेजा की फील्डिंग की वजह से टीम इंडिया को खामियाजा भुगतना पड़ा)

Quick Links

App download animated image Get the free App now