अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हो रहे मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम वापस जाना पड़ा। दरअसल, किंग कोहली मैच में टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) किट वाली जर्सी की जगह पुरानी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे। भारत की वर्ल्ड कप जर्सी में कन्धों के दोनों तरफ ऊपर की ओर तिरंगे की तरह तीन लाइन हैं, जबकि पुरानी जर्सी में वह लाइनें बिल्कुल सफ़ेद रंग की थी।
पूर्व भारतीय कप्तान से शायद जल्दबाजी में यह गलती हो गई और जब उन्हें इसके बारे में पता चला, तो वह तुरंत ड्रेसिंग रूम में जाकर वर्ल्ड कप किट वाली जर्सी पहनकर लौटे। वहीं मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहली बार है, जब टीम इंडिया के किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय प्लेइंग XI में आज इशान किशन की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के पहले दो मैच गिल डेंगू के चलते नहीं खेल पाए थे। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर की थी। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को अपने दूसरे मैच में 8 विकट से शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के विरुद्ध बेहद शर्मनाक रहा है। दोनों को बीच अब तक सात मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। रोहित शर्मा की सेना के हालिया फॉर्म को देखते हैं, फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारत का यह रिकॉर्ड ऐसे ही कायम रहेगा और यह आंकड़ा 8-0 हो जायेगा।