CWC 2023 : हार्दिक पांड्या की चोट पर भारतीय कप्तान ने दी बड़ी अपडेट, कहा - इस तरह की इंजरी....

Rahul
India Cricket WCup
India Cricket WCup

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज पुणे में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 17वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से आसानी से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने 256 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 42वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के नायक विराट कोहली (Virat Kohli) रहे जिन्होंने शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सब सही रहा लेकिन गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज चोटिल हो गए।

अपने पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या का गेंद करते समय फिसला और उनको गंभीर चोट आई जिसके चलते वह मैदान के बाहर गए और स्कैन के लिए अस्पताल गए। हार्दिक पांड्या का अधुरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। मैच के दौरान हार्दिक के स्कैन हुए लेकिन मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। रोहित शर्मा ने बताया कि, 'हार्दिक को थोड़ा बहुत दर्द जरुर हुआ है लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं हैं जोकि हमारे लिए अच्छा है। इस तरह की इंजरी पर हम हर दिन ध्यान देंगे और जो भी हम से बनेगा वो हम करेंगे। हम देखेंगे कि वह कल सुबह कैसा महसूस करता है और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे।'

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट और अफगानिस्तान व पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट प्राप्त किये है, जबकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका केवल एक बार मिला है जिसमें उन्होंने 11 रनों की नाबाद पारी खेली है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जोकि कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना अहम योगदान देते नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment