CWC 2023 : 'मैं 19 नवंबर के बाद...', सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिया हैरान करने वाला जवाब

Photo Courtesy: BCCI
Photo Courtesy: BCCI

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच कुछ ही घंटों के बाद शुरू होने वाला है। यह मैच भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों द्वारा पूछ गए कई सवालों के जवाब दिए।

इन सवालों में एक सवाल ऐसा भी था जो रोहित शर्मा को भावुक कर सकता था, लेकिन रोहित ने उस भावुक सवाल के बारे में सोचा तक नहीं और एक ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आपको लगेगा कि इस वक्त रोहित का ध्यान सिर्फ और सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने पर है।

वानखेड़े में बचपन से कप्तानी तक का सफर पर रोहित की प्रतिक्रिया

दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से एक पत्रकार ने पूछा कि, भारत की कप्तानी करना आसान काम नहीं होता क्योंकि आपके दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही होती हैं। इस वक्त जब आप अपने आप को पीछे देखते हैं कि इस मैदान पर (घरेलू मैदान- वानखेड़े) एक छोटा बच्चा खेला करता था, और अब आप वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में अपने देश की कप्तानी कर रहे हो। क्या आपके पास अपने खुद के इस सफर को याद करने का वक्त होता है, यह कितना खास रहा है?

इस सवाल के जवाब में रोहित ने हल्की मुस्कराहट के साथ कहा कि,

"मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में सोचने का इतना वक्त है। हमारा ध्यान सिर्फ गेम पर है, जो कि कल होने वाला है, और हमारे हाथ में है। सच में, मेरे पास इन सभी चीजों को सोचने का वक्त नहीं है। मैं अपने सफर के बारे में शायद 19 नवंबर के बाद सोचूंगा। इस वक्त यह हमारा काम और सिर्फ काम है, और टीम के इस काम को पूरा करना है।"

रोहित ने आगे कहा कि,

"जाहिर तौर पर यह एक बड़ा टूर्नामेंट है। सभी लोग देख रहे हैं, और आप भारतीय टीम होने के नाते अच्छा खेल दिखाना चाहते हो, जो कि हमने इस टूर्नामेंट में अभी तक किया है, जो कि बहुत-बहुत अच्छा था। लेकिन हम आने वाले इस हफ्ते की महत्वता को जानते हैं। हम इस वक्त अपने ध्यान को भटकाना नहीं चाहते। हम उसी मानसिकता में रहना चाहते हैं, जिसमें कि हम इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले थे।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now