टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, NZ को लेकर रोहित शर्मा ने टॉस के समय बोली बड़ी बात

India Cricket WCup
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला शुरू होने से पहले हुई टॉस का सिक्का भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पक्ष में गिरा। रोहित शर्मा ने बिना किसी हिचकिचाहट के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साथ ही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी टीम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि एक अच्छी पिच लग रही है जो भी हम कर रहे है। हमें अच्छे से करना होगा न्यूजीलैंड एक बेहतरीन टीम है और आज एक अहम दिन है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'

पहले गेंदबाजी मिलने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि, 'हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते लेकिन आशा करते हैं कि ओस बाद में आये। 4 साल बाद सेम परिस्थिति है लेकिन जगह अलग है। हम अपने पिछले मैच की सेम टीम के साथ मैदान पर उतरने जा रहे है।'

भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

टीम इंडिया ने लीग स्टेज में कीवी टीम को हराकर अपने इरादे मजबूत किये थे, तो इस बार सेमीफाइनल में भारतीय टीम की नजरें बदले पर होगी। वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी और उस हार की चुभन टीम इंडिया के फैन्स के दिल में अभी तक है। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो भारत को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now