आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 4 विकेट से मात दी। साल 2003 के बाद टीम इंडिया (Team India) ने कीवी टीम को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है। भारतीय टीम की इस जीत के नायक एक बार फिर विराट कोहली रहे जिन्होंने 95 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपने 49वें शतक से केवल 5 रनों से चूक गए लेकिन जब तक उन्होंने अपनी टीम की नैया पार लगा दी थी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाजी करने आये डेवोन कॉनवे बिना खाता आउट हुए, तो विल यंग को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। 19 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद रचिन रविन्द्र और डेरिल मिचेल के बीच 159 रनों की शानदार साझेदारी हुई। रचिन रविन्द्र ने 87 गेंदों पर 75 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत तक दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल खड़े रहे और उन्होंने शानदार शतक जमाया। डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी में कहर बरपाया और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के नाम 1-1 विकेट रहा।
274 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की जबरदस्त शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। उन्होंने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के तुरंत बाद शुभमन गिल भी 26 रनों पर पवेलियन लौट गए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 52 रनों की अहम साझेदारी हुई, लेकिन श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर एक बार फिर जल्दी आउट हुए।
विराट का साथ देने केएल राहुल मैदान पर आये। उन्होंने ने 27 रन बनाते हुए विराट कोहली के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। राहुल का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव भी रन आउट हो गए और मुकाबला बराबरी पर आ गया। लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली खड़े रहे और उन्होंने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलाकर पारी को आगे बढ़ाया। विराट कोहली ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
विराट कोहली अपने 49वें शतक से चूके लेकिन रविन्द्र जडेजा ने 39 नाबाद रन बनाते हुए मुकाबले को खत्म किया और भारत को 20 साल बाद कीवी टीम के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलवाई।