आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 12वां ,मुकाबला आज नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस महामुकाबले के लिए टॉस हो चुकी है। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में 1 बड़ा बदलाव देखने को मिला है, तो पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। डेंगू की चपेट में आने के बाद शुभमन गिल ने पहले दो वर्ल्ड कप मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अब उनकी वापसी इस बड़े मुकाबले में हो रही है।
टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। इससे बढ़िया माहोल नहीं हो सकता। पिच काफी अच्छी है और कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। रात में ओस काफी अहम होगी इसलिए हमने गेंदबाजी ली है। गिल की वापसी हुई है इशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। मुझे इशान के लिए थोड़ा दुःख है लेकिन गिल ने पिछले 1 साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।'
टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, 'हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते हमने दो मुकाबले जीते हैं लय और विश्वास हमारे साथ है मैदान खचाखच भरा हुआ है, जिसका हम मजा लेंगे हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान : अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।
भारत और पाकिस्तान के हेड-टू-हेड वनडे मुकाबले
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक 134 वनडे खेले गये हैं, जिसमें पाकिस्तान 73-56 से आगे है और 5 मैच रद्द हुए हैं। हालाँकि वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 100% जीत (7 मैच 7 जीत) का है और वह इस मैच में भी उसे बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे।