टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि गंभीर इन दिनों वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बतौर हिंदी कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 12वां मैच खेला गया। मैच से पहले हुए प्री-मैच शो के दौरान उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साझा किया है।
बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में गंभीर स्टार स्पोर्ट्स की टीम के साथ केक काटते हुए दिख रहे हैं, इस दौरान उनके साथ पठान, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू मौजूद रहे। सेलिब्रेशन के दौरान सभी ने आपस में मिलकर मस्ती-मजाक भी किया। टी20 वर्ल्ड कप विजेता पठान ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मेरे कमेंटरी पार्टनर और मेरे प्रिय मित्र गौतम गंभीर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस बार छोड़ दिया एक ही शर्ट था इसलिए। अगली बार तुम नहीं बचोगे।
गौरतलब है कि गंभीर की गिनती भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। 2007 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में उनकी भूमिका काफी अहम रही थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, 42 वर्षीय खिलाड़ी बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। इसके साथ गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर की भूमिका भी निभाते हैं।
वहीं वर्ल्ड कप के 19वें मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवरों में अपने पूरे विकेट खोकर 191 रन बनाये हैं। पाक टीम की ओर से बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 49 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है।