CWC 2023 : दूसरे मैच के लिए दिल्ली रवाना हुई भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव ने शेयर की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Suryakumar Yadav Instagram
Photo Courtesy: Suryakumar Yadav Instagram

भारतीय टीम (Team India) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने रविवार को ऑस्ट्रलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अब अगला मैच अफगानिस्तान (IND vs AFG) से है। दोनों टीमें 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिसके लिए आज भारतीय दल चेन्नई से रवाना हुआ।

सोमवार को विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इन तस्वीरों में पूरी टीम फ्लाइट के अंदर मौजूद है, जिसमें सूर्या दादा के साथ कुलदीप यादव, इशान किशन और मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी कूल अंदाज में एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला, रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97*) ने मोर्चा सँभालते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम को जीत दिलाई। रोहित शर्मा एंड कंपनी अफगान टीम के विरुद्ध भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

हालाँकि, मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। युवा बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। गिल डेंगू बुखार की वजह से ऑस्टेलिया के विरुद्ध हुए मैच में भी नहीं खेले थे और वह अभी तक पूरी तरफ से रिकवर नहीं हुए है। इस वजह से दाएं हाथ का बल्लेबाज टीम के साथ दिल्ली नहीं गया है। गिल चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। पूरी उम्मीद है कि दूसरे मुकाबले में भी अब इशान किशन प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now