वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में केएल राहुल (KL Rahul) भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं। राहुल ने बल्लेबाजी में नंबर-5 की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, जबकि विकेटकीपिंग की भूमिका निभाते हुए भी केएल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 17 डिसमिसल किए हैं, और अपने की कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए कुल 16 डिसमिसल किए थे, जो उस वक्त किसी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा वर्ल्ड कप में किया गया सबसे ज्यादा डिसमिसल था। द्रविड़ का यह रिकॉर्ड अगले 20 सालों तक कायम रहा, और महेंद्र सिंह धोनी भी उसे तोड़ नहीं पाए थे, लेकिन इस वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी की बात करें, तो उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 15 डिसमिसल 2015 में किया था।
इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक के नाम सबसे ज्यादा डिसमिसल
केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 16 कैच और 1 स्टंप आउट किया है। विकेटकीपिंग के मामले में इस वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल से ज्यादा डिसमिसल सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने किया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में कुल 20 डिसमिसल किए थे, जिसमें 19 कैच और एक स्टंप आउट शामिल था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिस का नाम मौजूद हैं, जिन्होंंने 10 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 16 डिसमिसल किए हैं, जिनमें 14 कैच और 2 स्टंप आउट शामिल है.
बहरहाल, केएल राहुल की बात करें, तो उन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा अपने बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप के 11 मैचों की 10 पारियों में 75.33 की औसत, और 90.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 452 रन बनाए। इनमें 1 शतक और दो अर्धशतकीय पारियां शामिल रही हैं, जबकि वो 4 बार नॉट आउट रहकर पवेलियन वापस गए हैं।