CWC 2023 : कुलदीप यादव ने की महान फुटबॉलर डेविड बेकहम से मजेदार बातचीत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

India Cricket WCup
महान फुटबॉलर डेविड बेकहम वानखेड़े मैदान में सेमीफाइनल मैच के दौरान मौजूद थे

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच हुए वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) सेमीफाइनल मैच के दौरान फुटबॉल के महान खिलाड़ी डेविड बेकहम (David Beckham) भी मैदान पर मौजूद थे। डेविड बेकहम इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर हैं, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड जैसे बड़े क्लबों के लिए खेल चुके हैं। वह यूनिसेफ के एबेस्डर के रूप में भारत आए हैं।

बेकहम को सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर घूमते हुए और बातचीत करते हुए देखा गया। उन्होंने विराट कोहली समेत तमाम भारतीय खिलाड़ी से मुलाकात की। इस दौरान वह भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से भी मिले, और उनसे बातचीत की। कुलदीप यादव और डेविड बेकहम की मुलाकात का एक वीडियो क्लिप आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुलदीप और बेकहम की बातचीत

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि, कुलदीप यादव ने डेविक बैकम से कहा, "हेलो, आप कैसे हैं बॉस? मैं फुटबॉल का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने बहुत सारे पॉडकास्ट किए हैं।" इस पर कुलदीप यादव के बगल में खड़े टीम मैनेजमेंट के किसी व्यक्ति ने कहा कि, "यह (कुलदीप) भारतीय टीम में फुटबॉल के सबसे बड़े फैन हैं।" कुलदीप ने कहा, "हां, मैं तकनीकी रूप में इसमें काफी मजबूत हूं। मैं क्रिकेट के बाद शायद किसी मैनेजमेंट को ज्वाइन करूंगा।"

डेविड बेकहम ने कहा कि, "क्या सच में?" इसके आगे कुलदीप ने कहा कि, "मैं बारसोलोना का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं हमेशा मेसी को देखना पसंद करता हूं।" बेकहम ने कुलदीप की इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि "हां, लियो सर्वश्रेष्ठ हैं।"

कुलदीप ने आगे बात करते हुए कहा कि, "मैं पॉल स्कॉल्स का भी बड़ा फैन हूं। मेरे लिए क्रिकेट के बाद फुटबॉल सबकुछ है, आप इनसे भी पूछ सकते हैं", और फिर कुलदीप के बगल में खड़े व्यक्ति ने कहा कि, "यह क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन फुटबॉल का अध्ययन करते हैं।"

बाएं हाथ के इस भारतीय स्पिनर ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी से आगे कहा कि, "आपसे मिलकर अच्छा लगा, और आपके पास जब भी वक्त हो तो मेरी तरफ से गैरी नेविल को मेरा हाय कहना।" बेकहम ने कुलदीप को आश्वासन दिया कि वह ऐसा करेंगे, और उन्होंने यहां (भारत) आने से पहले ही उनसे बात भी की थी। भारतीय क्रिकेटर और इंग्लिश फुटबॉलर की ये मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now