आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद करीबी और साथी खिलाड़ी रहे दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने उनकी जमकर तारीफ की और साथ ही कहा कि भारतीय बल्लेबाज काफी केंद्रित नजर आए और उनसे आगे भी आतिशबाजी की उम्मीद की जा सकती है।
विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में अपना 49वां शतक जमाया। इसी के साथ कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारतीय टीम ने विराट कोहली की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई।
एबी डीविलियर्स के हवाले से आईसीसी ने कहा, 'सबसे पहली बात तो विराट कोहली से मिलने की कोई योजना नहीं थी। यह बस हो गया, लेकिन हम दोनों के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं। मैं यहां सुबह पहुंचा और सीधे जाकर उनसे मिला। मैंने कहा कि आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं और आप महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले हो। मुझे याद है कि उनकी आंखें देखी, जो कि बिलकुल लक्ष्य पर केंद्रित थीं।'
डीविलियर्स ने साथ ही कहा कि वो कोहली के शतक से प्रभावित हैं, लेकिन अचंभित नहीं क्योंकि एक बार विराट क्रीज पर जम जाएं तो उन्हें रोकना मुश्किल है। एबी डीविलियर्स ने कहा, 'मैंने उन्हें गले लगाया और कहा कि मैं प्रभावित हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं। जब विराट कोहली केंद्रित होते हैं तो बहुत लम्बा खेलते हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होता है। क्योंकि उनकी इच्छा ज्यादा रन बनाने की होती है। मुझे उम्मीद है कि कोहली से अब भी काफी आतिशबाजी देखने को मिलेगी।'
एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली के शतक पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अपने भाई के लिए बहुत खुश हूं। वो मेरे लिए मेरा भाई है। हम एकसाथ काफी आगे आ चुके हैं। हमने मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छी यादें संजोई हैं। भले ही उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया, लेकिन मैं अपने भाई के लिए बहुत खुश हूं। वो बहुत अच्छे इंसान हैं।'