आजकल पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में उनकी टीम मैच नहीं जीत पा रही, तो वहीं पीसीबी (PCB) और पाकिस्तानी मीडिया में बाबर आज़म (Babar Azam) का अलग मज़ाक बना हुआ है, जिसकी आलोचना इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी की है।
माइकल वॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म का अपमान करने के लिए पीसीबी की आलोचना की है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर पीसीबी को ऐसे किसी कप्तानी विवाद को भड़काना ही था तो कम से कम वर्ल्ड कप के खत्म होने का इंतजार कर लेते।
पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में माइकल वॉन ने क्या कहा?
क्रिकबज़ के साथ इसके बारे में बातचीत करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि,
"बाबर आज़म के सम्मान में हो रही कमी मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रही। ऐसी कहानियां सुनने को मिल रही है कि शाहीन अफरीदी कप्तान बनने जा रहे हैं। इन कहानियों की लीक किया जा रहा है, जो शर्म की बात है। बाबर आज़म एक बेहतरीन और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, और पाकिस्तान के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी शानदार हैं। जब वर्ल्ड कप के दौरान कप्तानों के बारे में ऐसी कहानियां सुनने को मिलती है, तो अच्छा नहीं लगता। ये सब वर्ल्ड कप के खत्म होने तक नहीं होना चाहिए।"
इंग्लैंड के लिए सालों तक क्रिकेट खेलने के बाद कमेंटेटर बने माइकल वॉन ने आगे कहा कि,
"अगर वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद आपको लगता है कि वह एक कप्तान के तौर पर पाकिस्तान को आगे लेकर नहीं जा सकते तो कोई दिक्कत नहीं है। आप फैसला ले सकते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान बोर्ड की तरफ से ऐसी बातें होना मुझे वाकई में अपमानजनक लगता है।"
दरअसल, पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने दावा किया कि बाबर आज़म और पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर के बीच हुई एक प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट लीक हुई है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके अलावा बाबर आज़म को कप्तानी से हटाने की बातें भी वायरल होने लगी, और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।