CWC 2023 : मिचेल मार्श की इस दिन होगी वर्ल्ड कप में वापसी, निजी कारणों से लौटे थे ऑस्ट्रेलिया

India Cricket WCup
ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को बीच वर्ल्ड कप में अपनी टीम छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस जाना पड़ा था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में उनके दादा रॉस का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया गए थे। हालांकि, अब ख़बर आ रही है कि मिचेल मार्श रविवार यानी 5 नबंबर को भारत आकर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ जाएंगे।

मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह ओपनिंग से लेकर फिनिशिंग तक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, और गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। मिचेल मार्श के दादा रॉस का शुक्रवार को निधन हो गया था।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी मिचेल मार्श को दादा जी को याद किया। ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी पहली पारी खत्म होने के बाद अपनी बाजूओं में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, और मार्श के दादा जी को श्रद्धांजलि दी।

बहरहाल, मिचेल मार्श के बारे में आई ताजा ख़बर के मुताबिक वह रविवार, 5 नवंबर की शाम को अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ मुंबई में मिल जाएंगे, जहां ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ वानखड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल मार्श और चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन को खिलाया था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और ऑस्ट्रेलिया 286 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 253 रनों पर समेटकर 33 रनों से मैच जीत लिया।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंक तालिका में दस अंक हासिल कर लिए हैं। अब उन्होंने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय लग रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications